adani network company
अडानी कम्पनी एक बोहत बड़ा 7 कम्पनीज़ का नेटवर्क है । जिसका काम बिजली पैदा करने से लेकर हमारे रसोई घर तक फिर चाहे वो फ़ूड हो या गैस सब कुछ इनकी अलग अलग कम्पनीस मे होता है और ये सारी कम्पनीज मिलकर एक कम्पनी समूह बनाती है । जिसे हम जिसे हम अडानी नेटवर्क कम्पनीस या अडानी ग्रुपस कह सकते है । इस नेटवर्क के मालिक गौतम अडानी है ।
अडानी बायोग्राफी :-

गौतम भाई अडानी का जनम गुजरात के अहमदाबाद मे सन जन्म 24 जून 1962 को हुआ था । ये शुरू से ही एक बिज़नेस परिवार से थे क्युकी इनके पिता जी कपड़ो का बिज़नेस करते थे । उन्होंने जयदा पढाई नहीं की वो कॉलेज की शुरुआत में ही नया बिज़नेस करने मुंबई आ गए थे । और उन्होंने आते ही हीरे का व्यपार का काम किया । उसके बाद उन्होंने अपना इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट का काम स्टार्ट किया । और यहाँ से उन्होंने तरक्की की सीढिया चढ़ना शुरू कर दिया । और इनका भारत की इकोनॉमी में बोहत बड़ा हाथ है । फिर चाहे वो बिजली का भंडारण करना हो या फिर रेल गाड़ी और उनकी ट्रैक बिछाना हो । गौतम भाई अडानी का एंटरवियु देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

अडानी ग्रुपस नेटवर्क्स :-
अडानी ग्रुप्स में बोहत से कम्पनीस है जो मिलकर एक अडानी ग्रुपस नेटवर्क बनती है । जो इस प्रकार है ।
Adani enterprises limted :-
यह अडानी ग्रुप्स की पहली कम्पनी है आज इसकी नेट वर्थ 4730.66 है इसकी शुरुआत गुजरात ME हुई थी ये कम्पनी लोहा स्टील अग्रिकलतर मशीन आदि माँ काम करती है । ये कम्पनी मुख्यता लोहा और कोयले को माईन करके धरती से निकलती है । अडानी एन्टेर्प्रिसेस खनिज के इंपोर्ट एंड एक्सपोरक की सबसे बड़ी प्रवाइट कम्पनी है ।
Adani krishnapatnam port limited : –
इसकी शुरुआत गौतम अडानी ने 1995 में की थी आज ये कम्पनी पोर्ट्स की सबसे बड़ी कम्पनी है इसका काम मुख्यता पोर्टिंग करना है भारत के सबसे बड़े पोर्ट निर्माण अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिकल जोन लिमिटेड ने कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड का 10000 करोड़ का कब्जा किया है। इस डील के पूरा होने के बाद इस कम्पनी के पास 75 फीसदी हिस्सेदारी होगी
Adani power limted :-
इसकी शुरुआत गौतम अडानी ने 22 अगस्त 1996 माँ गुजरात में की थी । इसकी नेट संपत्ति 81,981 करोड़ की है ।अडानी पावर का मुख्या काम थर्मल पावर सटासशन से बिजली बनाना है महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ कर्नाटका मध्य प्रदेश हरियाणा और झारखण्ड माँ भी एक्सपैंड कर रही है । अडानी पावर की कुल कॅपॅसिटी 12400 मेगावाट है
Adani wilmar limted :-
इसकी शुरुआत जनवरी 1999 में हुए थी । आयल और किचेन में इस्तिमाल किये जाने वाले घी को बनाने के लिए हुए थी । ये फोर्टचुन ब्रांड के नाम से आयल आटा चावल सूजी बेसन जैसे फ़ूड प्रोडक्ट को बनती है इसके भारत माँ 22 प्लांट है इसका सबसे बड़ा प्लांट ाडेबल आयल का है और ये कम्पनी दिन प्रतिदिन ग्रोथ कर रही है इनके मुकाबले की कोई कम्पनी नहीं है जो ऐसी कोलिटी में इतना अच्छा रेट पर मॉल बेचती है
Adani totel gess- अडानी टोटल गैस :-
ये कम्पनी CNG गैस था PNG के नेटवर्क का बिज़नेस करती है । इस कम्पनी का निर्माण 2005 में हुआ था । ये कम्पनी गाड़ियों के लिए सीएनजी गैस तथा रसोई घर के लिए पीएनजी गैस का निर्माण करती अहइ पिछले कुछ तीन वर्षो में इसकी आय इतनी तेजी से बढ़ी है की आप सोच कर दांग रह जायेगे इसकी आय 932 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,186 करोड़ रुपये हो गई । और ये कम्पनी भारत में अपना पेअर तेजी से पसार चुकी है ।
Adani transmission limted :-
ये कम्पनी इलेक्ट्रिसिटी की ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्युसन का काम करती है । और ये बिजली को जनरेशन स्टेशन से लेकर घर और फक्ट्री तक पहुँचती है और इसके पास ट्रांसमिशन का बोहत बड़ा नेटवर्क है , इसका इन्डिया के तेरह राज्यों में जबरदस्त ट्रांसमिशन नेटवक है इसका हेड ऑफिस या मुख्यलय अहमदाबाद मे है । और ये कम्पनी शियर मार्केट मे भी अच्छा पर्फ़ोम कर रही है । जो की इन्वेस्टर के लिए भी फायदे का सौदा है ।
Adani Green Energy :-
ये अडानी ग्रुप की सोलर और विंड एनर्जी की से बिजली बनाए जाने वाली बड़ी कम्पनी है । जिसे अडानी ग्रुप्स ने बोहत सोच समझ कर भविष्य को देखते हुए बनाया है । इसकी आज की बिजली उत्पादन समता 450 मेगावाट है बेशक आज ये आपको कम लग रही है लेकिन ये लगातार काम कर रहे है और इसे और सोलर पीनल के थरु बढ़ाया जा रहा है । जिससे जल्द ही इसकी क्षमता डबल हो जाएगी ।
canclusion :-
अडानी ग्रुप्स आजकल बोहत चर्चा में चल रहा है । क्युकी आजकल ये

कम्पनी काफी नुकसान में चल रही है । इनके शियर भी मार्केट में क्रेश कर गए है । और इतने वोलेटाइल हो चुके है की कभी एकदम से ऊपर जाते है और कभी एकदम से नीचे सही होल्डर को समझ नई आरहा है की वो इसे और खरीदे या बेच दे । लेकिन अदनी ग्रुप्स ने इंडिया की तरक्की में बोहत बड़ा योगदान है इस लिए ये कम्पनी को कोई नहीं चाहता की बंद हो और पोलिटिकल पार्टी भी इनको स्पोर्ट करती है । इस कारण अडानी ग्रुप्स के फंडामेंटल बेशक ही आज खरब चल रहे है ल लेकिन ये आगे चलके निश्चित रूप से ठीक हो जायेगे जिससे ये कम्पनी के शियर होल्डर के सारा लॉस रैकवार कर सकती है अगर आप टेस्ला कम्पनी के बारे में जानना चाहते है तो यह क्लिक करे ।
FAQ :-