cnc programming
into:- आजकल के दौर मे सीएनसी प्रोग्रामिंग टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है सीएनसी की फुल फॉर्म ( कंप्यूटर न्यूमेरिकल कण्ट्रोल ) होता है। बढ़ते कुछ सालो मे आज हम जिन मशीनों पर काम करके प्रोडक्ट बना रहे है वो मशीनी निश्चित रूप से गायब हो जाएगी और उनकी जगह डिजिटल मशीन ले लेंगी . और इस सीएनसी मशीनों की तादात मे बोहत अधिक होने की वजह से ये बेरोजगारी जैसे समस्या आम हो जाएगी क्यकि इनकी कार्य करने की गति बोहत अधिक होती है और ये कोई गलती भी नहीं करती है जिससे आने वाले टाइम मे ये इंडस्ट्री पर्पस के लिए ये एक फायदे का सौदा है ।

working principal of cnc :-
सीएनसी एक प्रकार की डिजिटल मशीन होती है जो की फुल्ली इलेक्ट्रॉनिकली वर्क करती है । जापान की एक बड़ी कॉम्पनी फ़ानूक ने इसको सबसे पहले प्रेक्टिकल यानि एक इंडस्ट्री लेवल पर शुरू किया था । और उस टाइम फ़ानूक वर्ल्ड की पहली कम्पनी बानी थी जिसने सर्वो मोटर्स को एक डिजिटल सर्किट के कण्ट्रोल किया था । और इनकी कंट्रोलिंग इतनी सटीक थी की ये 1 माइक्रोन का भी एरोर शो नहीं कर रही थी
वर्किंग : – इसका मुख्या सिद्धांत या कार्यप्रणाली PULS ( इलेक्ट्रिकल वेव) पर निर्भर करती है । जो की सर्वो एम्प्लीफायर एक प्रकार का पाल्स जेनरेट करने का काम करता है । और इनकी मुख्या यानि सर्वो मोटर उन पाल्स के अनुसार रोटेट होती है । इसके बार इस मोटर की आउटपुट शाफ़्ट एक बाल स्क्रू से कपल्ड रहती है । जैसे जैसे मोटर की सॉफ्ट मे कोई भी एंगुलर मोवमेंटम होता है । तो उसके साथ बाल स्क्रू भी घूमता है जिससे उसको एक निश्चित लीनियर मोशन प्राप्त होता है । और हमे 1 एक्सिस मिल जाती है इसी प्रकार एक स्लइड के ऊपर दूसरी स्लाइड को रखकर मल्टिपल एक्सिस प्राप्त की जा सकती है और एक बेहतर रोबो का निर्माण हो पाता है । जो की किसी भी डारेक्शन मे काम करने मे सक्षम है ।
एक बेहतर cnc machine
cnc मशीन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उसको एक फीडबैक सर्किट से जोड़ा जाता है एनकोडर या डिकोडर कहा जाता है । अब कोई भी सीगल आउटपुट होने से पहले फीडबैक सर्किट से पूछा जाता यही की रियेक्ट करना है या नहीं क्यकि सर्वो मोटर को अपनी एक रोटेशन पूरी करने के लिए 3600 पाल्स मिलनी चाहिए तभी वो अपनी पूरी रोटेशन कम्प्लीट करेगी । तो इस बात से ये तो पता चल गया की इसकी रोटेशन में कितनी ऐकुयुरसी है
cnc cutting design :-
CNC कटिंग मशीन भी एक प्रकार की एक्सिस कण्ट्रोल मशीन है । जो की लेसर कटिंग तथा वुड मिलिंग कटिंग मे इस्तिमाल किया जाता है । CNC डिज़ाइन वीडियो के माधयम से देखने के लिए यहाँ क्लिक करे । ।
cnc programming : –
cnc प्रोग्रामिंग आज के समय मे बोहत जरुरी है क्यकि अगर आपको cnc मशीन से काम लेना है तो आपको कंस प्रोगरामिंग आना चाहिए । ये दो प्रकार की हो सकती है 1 सॉफ्टवेर रीडर प्रोगरामिंग जोइसका इस्तिमाल लसर कटिंग वायर कटिंग या वुड कटिंग मे किया जाता है । और दुआसरी होती है एक्सिस प्रोगरामिंग जो की कंस की मुख्य प्रोगरामिंग होती है इसमें एक्सिस को अब्सोल्यूट नंबर्स में ऑपरेट किया जाता है । जो की मुख्ता मकेनिकल इंडस्ट्रीस मे इस्तिमाल किया जाता है । इसमें एक प्रकार का कोड सिस्टम होता है । जिसे मीचीं को पता चलता है की मुझे कितना चलना है और कोण सी एक्सिस मे चलना है । ये एक बौह्त इंपोर्टेंट फैक्टर होता है इसको सीखना हमारे लिए कोई बहुत बड़ी चुनौती नहीं है आप 2 महीने कजा कोर्स करके आसानी से सीख सकता है । CNC बनाए वाली सबसे बड़ी कम्पनी के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
conclusion : –
सीएनसी प्रोग्रामिंग आज के डोर मे बोहत जरुरी हो गया है । क्युकी जब भी इंडस्ट्री लेवल की बात आती है तो वह पर सब मशीन ऑटोमैटिक होती है और सभी कम्पूटराइज़्ड है तो इस मे अगर आप स्टूडेंट हो तो आपके लिए बोहत इंपोर्टेंट है की आप सीएनसी प्रोगरामिंग सीखे और उसमे अपना कॅरिअर बनाये जो की आज कल बोहत आसान है क्यकि इसके बारे मे ऑलरेडी बोहत वीडियो मे यूट्यूब पर बताया गया है ।
FAQ: –
Q : – सीएनसी मशीन क्या करती है?