सोलर पैनल क्या है
सोलर पैनल एक प्रकार का बिजली पैदा करने का सोर्स होता है , जो की सीधे तोर पर सूर्य से आने वाली लाइट एनर्जी को विधुत एनर्जी मे बदल देता है । इसके द्वारा बनायीं गयी बिजली DC सप्लाई होती है जो की हम सीधे तोर पर बैटरी तो चार्ज कर सकते है लेकिन अपने घर का लोड नहीं चला सकते उसके लिए हमें सोलर इन्वर्टर की जरुरत पड़ती है । यह हमारे लिए एक प्रकार का भविष्य के लिए बोहत अच्छा प्रोजेक्ट है जो की आने वाले समय के लिए बोहत उपयोगी है । और इसके द्वारा बिजली को बनाने मे कोई भी किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है , इस लिए आज के समय मे भारत सरकार इसे लगाने पर विशेष सुविधाएं दे रही है । लाभ सभी लोग ले सकते है ।
सोलर पैनल कैसे काम करता है
सोलर पैनल को बनाने मे मुख्यता सिलिकॉन का प्रयोग किया जाता है

। की एक प्रकार का सेमीकंडक्टर मटीरियल होता है । इसमें कुछ अशुद्धियाँ मिलकर इसे टिकाऊ बनाया जाता है । और इसका मुख्या सिद्धांत पी एन जंगशन डायोड की तरह होता है । जैसे ही सिली क्यों मे अशुद्धियाँ मिलायी जाती है तो इसका एक हिस्सा पोस्टिव बन जाता है तथा दूसरा नेगटिव , और पोस्टिव सिरे मे होल्स यानि खली जगह होती है । जो की इलेक्ट्रोन्स का घर होती है , और दूसरी तरफ जो नेगटिव सिरा होता है वो एक प्रकार का इलेक्ट्रोन्स का भंडार होता है । और दोनों भाग एक दूसरे से जुड़े होते है लेकिन उसमे इलेक्ट्रॉन इधर उधर नहीं जा सकते । जैसे ऍन टाइप जंगशन पर धुप पड़ती है । तो एल्क्ट्रोन पर दबाव पड़ता है और वो बहार की तरफ भागते है । जिससे जैसे ही उन्हें पी टाइप से कनेक्ट किया जाता है । तो वो इलेक्ट्रान तेजी से गति करके पी टाइप वाले होल्स यानि अपने घर मे आ जाते है और सर्किट कलेट हो जाता है । जिससे कनेक्टेड लोड कार्य करने लग जाता है ।
सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल की कीमत तो बोहत जायदा बैठती है और आम मजदुर की पहुंच से दूर भी क्यकि इसका मात्र 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम ही 2 लाख रूपये मे लग पता है । लेकिन भारत सर्कार के द्वारा समय समय पर सब्सिडी का भी प्रवधान है । जो की सोलर को लगाने पर सरकार की तरफ से एक प्रयास है
सोलर पैनल योजना
भारत सरकार की तरफ से 2023 मे ये योजना केवल किसानो के लिए चलाई गयी है ताकि वो अपने खेतो मे समय पर सिचाई कर सके और उन्हें बिजली के बिल की कोई दिक्कत न हो । इस योजना का लाभ हर किसान भाई पा सकता है । बीएस उसे कुछ जरुरी दस्तवेज जमा करने होने , एक तो उसके पास अपनी जमीन होनी चाहिए दूसरा सभी प्रकार के आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड वोट कार्ड राशन कार्ड अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे ।
सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रशन
सोलर सिस्टम लगवाने के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन करना पॉसिबल नहीं है । लेकिन समय समय पर ये ऑनलाइन भी खोल दी जाती है , ये योजना सेंट्रल गोरमेंट के दुआरा शुरू की गयी है । ये सोलर रूफटॉप योजना के तहत आती है जो की सेंट्र्ल गोरमेंट की वेबसइट https://solarrooftop.gov.in/ पर आप आवेदन कर सकते है । सम्पूर्ण वीडियो के मद्धम से समझने के लिए यहाँ क्लिक करे
सोलर पैनल कैसे बनता है
सोलर पैनल को बनाए मे सबसे महगी जो धातु इस्तिमाल होती है वो चांदी जिस कारण इसकी कॉस्ट काफी बढ़ जाती है । इसके इलावा इसमें क्रिस्टल सिलिकॉन अलुमिनियम पॉलिमर फाइबर का प्रयोग करके बनाया जाता है । इसमें इसमे मुख्या भाग सोलर सेल होता है जो आज भी भारत मे बहार से मगाया जाता है । आज भारत इतना विकसित हो चूका है लेकिन सोलर सेल की बात आते ही । हमें चाइना की तरफ देखना पड़ता है । इसके इलावा अगर आप जानना चाहते है की वायरलेस चार्जिंग सिस्टम कैसे काम करता है तो आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है ।
conclusion : –
सोलर पैनल सोर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा मे बदलता है । जो की बिना किसी प्रदूषण के काम करता है ये 3 प्रकार के सिस्टम होते है 1 1 . ONGRIDE SYSTAM 2 . OFFGRIDE SYSTAM 3 . HYBRIDE SOLAR SYSTAM जैसा की आप जानते है की ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ही एक ऐसा सिस्टम है जो सरकार सब्सिडी के तोर पर लगवाती है क्यकि इससे सरकार को कमाई होती है । सर्कार ऑन ग्रिड से बिजली लेकर लोगो मे महंगे दाम मे बेच देती है । ऑन ग्रिड सिस्टम में बैटरी का इस्तिमाल नहीं किया जाता है ।JABKI ऑफ ग्रिड और ह्यब्रिडे मे बैटरी का भी इस्तिमाल होता है । ह्यब्रिडे सिस्टम सबसे अच्छा सिस्टम मन जाता है । क्यकि इसमें हम ग्रिड को भी बिजली बेच सकते है और बैटरी भी फ्री मे चार्ज कर सकते है ।