Network of tesla company
INTRO :- टेस्ला अमेरिका की व्हीकल कम्पनी है जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनती है इसकी स्थापना 2003 मे हुए थी । जिसकी पिछले साल की नेट वर्थ $341.35B . US डॉलर है जो की हिंदी मे चौंतीस हज़ार करोड़ है । यह कम्पनी आज आसमान छू रही है क्युकी ये हमारे फयूचर है हमें एक न एक दिन तो इसे अपनाना ही होगा ।टेस्ला पुरे संसार में अपने इलेक्ट्रिक वाहन के चलते नम्बर 1 पर है आज हम आपको बतायेगे की Network of tesla company कैसे इन्होने अपना नेटवर्क इतना बढ़ा लिया इनका प्रोडक्ट इतना शानदार है की उसके मुकाबले अब तक मार्केट में कोई और है ही नहीं
और टेस्ला की कम से कम कीमत की कार भी 70 लाख से शुरू होती है जो की इंडिया के ली बोहत बड़ा प्राइस है but इनकी कार की प्रोफ़्मन्स बोहत बढ़िया है ।टेस्ला मॉडल 3 महज 4.5 सेकेंड में 0-100kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 260kmph तक की है इनका नया प्लांट चीन में लगाया गया है तथा इसके CEO एलान मस्क है ।और कर लेते है इनके कम्पनी शियर की बात और इसका ताज़ा सम्पूर्ण मार्केट नेट वर्थ US$550 बिलियन। जो की हिंदी मे पचपन हज़ार करोड़ है ।
The Vanguard Group, Inc. | 6.40% | |
BlackRock Fund Advisors | 3.51% |
the vanguard grup or black rock ने कुल मिलाकर 10 % के लगभग शेयर लिए हुए है ।
एलोन मास्क आल्सो स्टैक 16% स्टैक शेयर टेस्ला कम्पनी ।
इस कम्पनी लगातार अपने क्षेत्र मे आगे बढ़ती जा रही है इसका उद्देश्य पूरी दुनिया मे इलेक्ट्रिक व्हीकल फैलाना है । असल मे ये कम्पनी बोहत अच्छा काम कर रही है जिससे सब देशो मे इसकी बोहत सहराना है क्युकी इनकी गाड़िया अभी भले ही महगी हो लेकिन पर्यावरण के हिसाब से सही है और इंजीनियर भी इसका प्राइस घटाने मे लगातार लगे हुए है थोड़े टाइम की मेहनत के बाद ये गाड़िया भी हर व्यक्ति की पहुंच मे होंगी
इनकी कामयाबी का स्र्य इनकी कड़ी मेहनत और सबसे पहली इलेक्ट्रिक कम्पनी आज के टाइम मे इनकी सेल डबल हो गयी है । क्युकी इनकी गाड़ी की पर्फोमन्स बोहत बढ़िया है जो एक बार चार्ज करने पर 400 KM तक चल सकती अच्छा इसमें इस्तिमाल होने वाली बैटरी का नाम लिथियम आयन बैटरी होती है जो की हाई प्रोफोमान्स बैटरी होती है लिथियम बैटरी के बारे मे जैड़ा जानने के लिए आप लिंक पर जा सकते है इसके इलावा इस कार मे ऑटो चर्जिंग की भी फैसलिटी है । जिससे इसकी चलने की समता और बढ़ा दी जाती है , इसके इलावा ये कम्पनी सोलर के ऐसे पैनल्स पर भी काम कर रही है जो की कार की छत और विंडो शीशे पर पारदर्शी लग सके और बिजली बने सके एक न एक दिन उनको इसमें भी सफलता मिलेगी . इलेक्ट्रिक कमर कैसे काम करती है वो आप इस लिंक पर जा कर देख सकते है
conclusion :-
इनकी गाड़ी बोहत स्पेसिल है टेस्ला मॉडल 3 महज 4.5 सेकेंड में 0-100kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 260kmph तक की है और टेस्ला भले ही आज इंडिया मे बोहत कम काम कर रहा है जब ये अपने पाई इंडिया मे पसर चूका होगा तब इसका नेट वर्थ 1000 बिलियन से कम नहीं हगा क्योकि फ्यूल कम होने की वजह से सबके पास बस एक ही ऑप्शन है इलेक्ट्रिक व्हीकल जो की हमारे एन्वायर मेन्ट के लिए बोहत अच्छा साबित होता है और सब गोवरमेंट्स भी इनको बोहत स्पोर्ट कर रही है , तो आने वाले टाइम में इसकी मार्केट बढ़ने वाली है इसमें कोई शक नहीं और ये हमारे लिए बेस्ट ऑप्शन है ।
FAQ :-
1- भारत में टेस्ला गाड़ी की कीमत कितनी है ।
भारत में टेस्ला गाड़ी वैसे तो 35 लाख है लेकिन भारत ने टेस्ला की गाड़ी पर 50% टेक्स लगा दिया है जिससे वो 70 लाख की एक गाड़ी पड़ती है
2- टेस्ला कार की बैटरी कितनी चलती है
टेस्ला ला कहना है की ये एक सिंगल चार्ज मे काम से काम 450km तक चल सकती है जो की वाकई मे बोहत बड़ा डिस्टेंस है