Lithium battery kya hai
लिथियम बैटरी क्या है
लीथीयम बैटरी आज के टाइम में एक विशेष शोष बन चूका है । और इसकी अप्लीकेशन बढ़ती जा रही है । जिसके साथ इनके मनुफैक्टरिंग यूनिट्स माँ भी काफी इजाफा हुआ है आखिर लिथियम बैटरी को इतना खास क्या बनाता है आईये विस्तार से जानते है ।
लिथियम आयन बैटरी की खोज कनाडा मे हुए । और इसकी खोज Lewis Urry नामक वैज्ञानिक ने की और इसमें एक वैज्ञानिक
का भी बोहत बड़ा हाथ था एलेज़ांद्रो वोल्टा ।
यह बैटरी साइज में बोहत छोटी होती है । इसके साथ इसकी पर्फोमन्स लेड एसिड बैटरी की तुलना मे बोहत जायदा होती है इसकी लोड समता अधिक होती है लोगेर लाइफ के साथ साथ हलके वजन की होती है इस बैटरी को मकेनिकल प्रोटेक्सन दी जाती है क्युकी ये बैटरी अधिक हीट और चोट लगने की स्थिति मे फट सकती है टेस्ला ने इस समस्या का समाधान कैसे किया जाये और भविष्य में और भी बेहतर कैसे बांया जाये
वर्किंग ऑफ़ लिथियम आयन बैटरी
लिथियम आयन बैटरी की वर्किंग भी नार्मल बैटरी की तरह ही है
इस बैटरी की मे एनोड और कैथोड के रूप मे दो करेंट कलेक्टर
होते है जिससे हमारी आउटपुट वायर कनेक्ट होती है और इनके
बीच मे लिथियम मेटल ऑक्साइड तथा दूसरी और लिथियम कॉर्बन
ग्रेफाइट रखा जाता है और इनके बीच मे सप्रेटेर नामक एक दिवार
बनाई जाती है जिससे शार्ट सर्किट न हो । आपको बता दे की एक
बैटरी के दो पोल होते हो एक नेगटिव तथा दूसरा पोस्टिव नेगटिव
सिरा एलेक्ट्रोनो का भंडार होता होता है तथा पोस्टिव सिरे मे
होल्स होते है ( एल्क्ट्रोनो को खींचने वाला ) जब कोई बैटरी डिस्चार्ज
होती है इसका मतलब नेगटिव सिरे के सरे एल्क्ट्रोन पोस्टिव
सिरा खा गया और फिर हमे बहार से पावर दे कर वो सरे एल्क्ट्रोन
वापिस बनाने पड़ते है इस किरिया को ही चार्जिंग और डिस्चार्जिंग
कहते है . ऐसा ही सभी प्रकार के सेल्स तथा बैटरी मे होता है ।
लीड एसिड बैटरी की तुलना मे लिथियम बैटरी काफी कॉम्प्लिकेटेड होती है जिसकी वजह इसके अंदर का सूक्ष्म सरचना है लिथियम बैटरी को वीडियो एनीमेशन के माध्यम से जानने लिए क्लिक करे
अपनीकेशन ऑफ़ लीथीयम बैटरी (लिथियम बैटरी का कहा कहा उपयोग होता है)
- इसका सबसे जायदा इस्तिमाल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे मोबाइल लैपटॉप पावर बैंक अदि
- ev इलेक्ट्रिक कार और बाइक मे तो इसके इलावा कोई और बैटरी चल ही नहीं सकती
- इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड मे मेमरी स्टोरेज के लिए इसके प्रयोग किया जाता है
- सेटलाइट मे मोस्टली इसी बैटरी का प्रयोग किया जाता है
- रोबोट्स मे और cnc मशीन मे।
conclusion :-
ऊपर दी गयी जानकारी बावजूद हम ये कह सकते है की लिथियम आयन बैटरी आने के बाद हमरे इंजीनियरिंग मे बोहत सुविधा
जनक हो गयी है क्युकी ये अपनी बनावट मे बोहत छोटी और इफेक्टिव है लोगेर लाइफ है और आजकल इनका यूनिट लगाना बौह्त फायदे का सौदा है । क्युकी लौ कॉम्पिटिशन है और लौ कैपिटल कॉस्ट है ।
FAQ :-